Sameer Wankhede महाराष्ट्र. Sameer Wankhede चर्चित IRS अधिकारी समीर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (Maharashtra state excise department) ने सदगुरु बार और रेस्टोरेंट से जुड़े शराब व्यवसाय को लेकर गलत जानकारी देने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. समीर वानखेड़े […]
महाराष्ट्र. Sameer Wankhede चर्चित IRS अधिकारी समीर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (Maharashtra state excise department) ने सदगुरु बार और रेस्टोरेंट से जुड़े शराब व्यवसाय को लेकर गलत जानकारी देने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के कोपरी थाने में FIR दर्ज की गई है. समीर पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग होने के बावजूद भी गलत जानकरी देकर बार का लाइसेंस हासिल किया था.
FIR registered against NCB official Sameer Wankhede for misrepresenting his age to obtain license of hotel
Read @ANI Story | https://t.co/NP7qmX9ykH#NCB pic.twitter.com/NpGEaTW4hs
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2022
आरोपों के मुताबिक 1996-97 में समीर वानखेड़े की उम्र 18 साल से कम थी, लेकिन इस बावजूद भी उन्होंने अपने सदगुरु बार और रेस्टोरेंट के लिए स्टैंप पेपर पर अपनी उम्र गलत दर्ज करवाई. जिसके लिए उन पर ipc की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है. इससे पहले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने वानखेड़े को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसके बाद अब उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.