Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा बने एस्काॅर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा बने एस्काॅर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर

ग्लैमर और लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहने वाले अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा एस्काॅर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए हैं. बता दें शुरूआत में निखिल नंदा ने भी मॉडलिंग में हाथ आजमाया था, आज वो इसके लिए काफी शर्मिदगी महसूस करते हैं.

Advertisement
amitabh bachchan son in law nikhil nanda
  • August 9, 2018 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, दिल्ली. अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा ग्लैमर और लाइमलाइट की दुनियां से इतना दूर रहते हैं कि अमिताभ के आम फैंस को उनके बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं चल पाता. ज्यादातर को तो ये भी नहीं पता कि निखिल नंदा अगर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा किसी के क्लोज रहे हैं तो वो बच्चन खानदान नहीं है, वो कपूर खानदान है. ऐसे में बुधवार को वो अचानक से चर्चा में तब आ गए जब अमिताभ बच्चन ने उनके लिए एक ट्वीट किया और उन्हें मिले एक नए ओहदे की बधाई दी और कहा वी आर ऑलवेज विद यू.

 निखिल नंदा के दादा महज 500 रुपए लेकर पाकिस्तान से पंजाब के फाजिल्का में आए थे, धीरे धीरे उन्होंने एग्री इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में हाथ डाला और बिजनेस चलने लगा. उनकी कंपनी का नाम है एस्कॉर्ट इंडिया लिमिटेड. 1971 तक तो वो भारत से विदेशों में ट्रेक्टर्स एक्सपोर्ट करने लगे थे. बाद में अमिताभ बच्चन भी उस ट्रेक्टर कंपनी के ब्रांड अम्बेसर बन गए थे, जिसके लिए एड शूट राकेश मेहरा ने किया था.

 शुरूआत में निखिल नंदा ने भी मॉडलिंग में हाथ आजमाया था, आज वो इसके लिए काफी शर्मिदगी महसूस करते हैं. उनको लगता है कि वो बिजनेस के लिए ही बने थे. एक पार्टी में श्वेता बच्चन को देखा, मिले तो लगा कि यही उनकी जिंदगी की रानी बन सकती है। एक दिन उन्होंने रिस्क ले ही लिया और अपने दिल की बात कह ही डाली, और मंजूर भी हो गई। इस तरह वो बन गए अमिताभ बच्चन के दामाद। हालांकि उनकी लाइफ में वो केवल दो व्यक्तियों के फलसफे को ही मानते हैं, एक अमिताभ बच्चन का और दूसरा राज कपूर का।

क्यों है उनको राज कपूर से इतना लगाव? राजकपूर और बिग बी के कौन कौन से दो फलसफों को वो फॉलो करते हैं और उन्हें हाल ही में मिला है कौन सा बड़ा ओहदा?जानने कि लिए देखिए विष्णु शर्मा के साथ ये वीडियो रिपोर्ट–  

अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र मूवी सेट से शेयर की फोटो, देखिए

क्या अमिताभ बच्चन के कुली एक्सीडेंट के बारे में स्मिता पाटिल को था पता? क्यों किया एक रात पहले बिग बी को फोन?

Tags

Advertisement