September 8, 2024
  • होम
  • Amitabh Bachchan: विदेश मंत्री द्वारा भारत को 'दबंग' कहने पर जानें बिग बी ने क्या दी प्रतिक्रिया

Amitabh Bachchan: विदेश मंत्री द्वारा भारत को 'दबंग' कहने पर जानें बिग बी ने क्या दी प्रतिक्रिया

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : March 5, 2024, 11:35 am IST

मुंबई: दिल्ली में पुस्तक विमोचन समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया कि क्या पड़ोसी देश भारत को एक दबंग के रूप में देखते है. तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, और उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देश मुसीबत में होते तो दबंग 4.5 अरब डॉलर नहीं देते. अब विदेश मंत्री की ये कड़ी प्रतिक्रिया ना सिर्फ आम लोगों को रास आई है बल्कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी पसंद आई और एस जयशंकर की काफी सराहना भी की है.

अमिताभ बच्चन ने एस जयशंकर के बयान पर कहाजब जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति के 'बुली इंडिया' वाले बयान पर पलटवार किया  तो अमिताभ बच्चन ने 'वाह' कहा इंडिया न्यूज़, टाइम्स नाउ

अमिताभ बच्चन ने एस जयशंकर के बयान का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर रीपोस्ट किया और उनकी तारीफ की. “वाह, ये बिल्कुल सही कहा सर ने ” इसके साथ ही उनके ट्वीट पर काफी प्रतिक्रिया हुई, कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने राजनीति में शामिल होने की योजना बनाई है. तो एस जयशंकर की तीखी प्रतिक्रिया वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहा है जिसमें वो भारत को दबंग देश कहते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े दबंग कोरोना वायरस महामारी के दौरान दूसरे देशों को टीके की आपूर्ति नहीं करते हैं. उन्होंने आगे भी कहा कि सत्ता में बैठे लोग युद्धग्रस्त देशों को भोजन, ईंधन और उर्वरक जैसी सहायता नहीं भेजते है.Amitabh Bachchan ने की मालदीव विवाद पर एस जयशंकर के बयान की तारीफ, लोगों ने  पूछा- 'राजनीति में वापसी...' - Amitabh Bachchan appreciate external affairs  minister S Jaishankar over Maldives ...

विदेश मंत्री जयशंकर का था ये बयान

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ऐसी बातें कहने से पहले वास्तविकता को देखने की जरूरत है. बता दें कि भारत अब पड़ोसी देशों के लिए क्या कर रहा है. इन पड़ोसी देशों में बुनियादी सुविधाएं बहुत सीमित थीं, Amitabh Bachchan breaks silence on India vs Bharat debateलेकिन भारत ने इन देशों में बिजली, स्कूल, अस्पताल, सड़क, रेल और बंदरगाह कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे की स्थापना में भी मदद की है. इसका प्रभाव इन देशों के साथ व्यापार, निवेश और पर्यटन में देखा जा सकता है. ये सब कोई दबंग देश नहीं करता है.

UPSC Prelims Eligibility Criteria 2024: बनना चाहते है अफसर तो भारत की सबसे बड़ी परीक्षाओ के लिए तुरंत करें आवेदन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन