हैदराबाद : शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया. जहां हैदराबाद में अमित शाह के काफिले के बीच अचानक एक व्यक्ति अपनी कार लेकर पहुंच गया. गृह मंत्री अमित शाह के काफिले में अचानक एक अनजान कार के घुसने से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई।
हालांकि सुरक्षा में लगे कमांडो ने तुरंत ही उस कार को अपने कब्जे में ले लिया और कार पर इस दौरान लाठी भी चलाई गई इससे कार टूट गई. बाद में पता चला कि यह कार तो TRS नेता की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अचानक से अपनी गाड़ी लगा दी. जिसके बाद गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबाल इस गाड़ी पर लाठी चलाने लगे. इस मामले को लेकर कार मालिक और टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास का कहना है कि, ” उनकी कार चलते-चलते अचानक रुक गई थी. इसके बाद वह घबरा गए और तनाव में आ गए.
उन्होंने आगे बताया, ‘ गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की। मैं जा ही रहा था, लेकिन मुझपर यह कार्रवाई काफी अनावश्यक रूप से की गई है.’ उन्होंने आगे कहा, इस मामले में मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई के लिए कहूंगा। उनका कहना है कि गृह मंत्री के काफिले के सायरन की आवाज को सुनकर वो घबरा गए थे. इसी कारण उनकी गाड़ी अचानक रुक गई थी.
अचानक TRS नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी गाड़ी हटवाने के लिए यह लाठीचार्ज किया. बता दें, बीते 13 दिनों के भीतर ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है. इससे पहले 4-5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर भी गृह मंत्री की सुरक्षा में चूक हुई थी. जहां मुंबई दौरे के दौरान एक संदिग्ध उनके काफिले के इर्द-गिर्द कई घंटों तक घूमता रहा. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…