नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. शाह ने गुजरात के पाटन में कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से सीख लेना चाहिए. विदेश में देश की आलोचना शोभा नहीं देता केंद्रीय गृह […]
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. शाह ने गुजरात के पाटन में कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से सीख लेना चाहिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के पाटन में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पर वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर दिखे. शाह ने कहा कि ‘विदेश में अपने देश की आलोचना करना किसी भी पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता है, राहुल गांधी इसका ख्याल रखे की देश के लोग उनको देख रहे हैं.’
बता दें कि हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी वाली सरकार के नीतियों की आलोचना की थी. इस पर शाह ने कहा कि, ‘ कोई भी देशभक्त इंसान को भारतीय राजनीति के बारे में चर्चा देश के भीतर करनी चाहिए. विदेश की धरती पर जाकर भारत के राजनीति पर चर्चा करना और आलोचना करना किसी भी पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता है. राहुल बाबा ध्यान रखिये, भारत की जनता सबकुछ ध्यान से देख रही है.’
अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘राहुल बाबा गर्मियों को छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जा रहे हैं. यहां पर वो देश की आलोचना करते रहते हैं. मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि वो अपने पूर्वजों से सीखें’