नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर भी जोरदार हमला बोला।
अमित शाह ने भाजपा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी फिर से देश के पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश में जितनी भी सरकारें आई सबने अपने समयानुकूल विकास करने का काम किया है, लेकिन समग्र विकास मोदी जी के 10 सालों के कार्यकाल में हुआ है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासी को इंडी और कांग्रेस के लोगों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन इनका विकास नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ है।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दावा किया कि देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में यह सब खत्म हो जाएगा और देश में शांति हो जाएगी।
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…