नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक […]
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।
इस मौके पर सीएम योगी ने अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अनुशासन, कर्मठता एवं सांगठनिक कौशल के आदर्श प्रतिमान, देश की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सतत रत, लोकप्रिय जननेता, सहकार से समृद्धि भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आगे ये भी कहा कि प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।
वहीं इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने अमित शाह को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. जबकि अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल शामिल हुए।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन