राहुल गांधी पर अमित शाह का वार, ‘मोदी को जितना बदनाम करेंगे, कमल उतना खिलेगा’

त्रिशूर: रविवार(12 मार्च) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और माकपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता ने आज इन दोनों दलों को खारिज कर दिया है. अपने संबोधन के दौरान शाह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी […]

Advertisement
राहुल गांधी पर अमित शाह का वार, ‘मोदी को जितना बदनाम करेंगे, कमल उतना खिलेगा’

Riya Kumari

  • March 12, 2023 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

त्रिशूर: रविवार(12 मार्च) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और माकपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता ने आज इन दोनों दलों को खारिज कर दिया है. अपने संबोधन के दौरान शाह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी पर भी जमकर बरसते नज़र आए.

क्या बोले अमित शाह?

त्रिशूर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि “एक के बाद एक केरल के लोग माकपा और कांग्रेस को मौका दे रहे थे. दुनिया से कम्युनिस्ट पार्टी को खत्म कर दिया गया है और लोगों ने कांग्रेस और माकपा दोनों को खारिज कर दिया था.” आगे शाह कहते हैं, “भाजपा को एक मौका दें, हम केरल का विकास करेंगे।”आगे अमित शाह ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के नेता का कहना है कि वे हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदेंगे. मैं राहुल गांधी से कहता हूं कि आप उन्हें जितना बदनाम करोगे देश भर में कमल उतना ही खिलेगा.’

गिनवाई उपलब्धियां

आगे अमित शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “70 साल में देश ने जितनी प्रगति नहीं की, उतनी प्रगति 9 साल में मोदी जी के नेतृत्व में हुई है. 2014 में जब मोदी जी ने कार्यभार संभाला तब हमारे देश का अर्थतंत्र दुनिया की अर्थव्यवस्था की तालिका में 11वें नंबर पर था. लेकिन 9 साल के अल्पकालिन समय में ही हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. ये बहुत बड़ी उपलब्धि है और इन 9 सालों के अंदर मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है.

आगे अमित शाह ने कहा कि पहले आतंकी अंदर घुसकर हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे लेकिन UPA की सरकार चुप बैठी रहती थी। पुलवामा, उरी में मोदी जी के समय पाकिस्तान ने हमला किया लेकिन महज 10 दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने का काम भारतीय सेना ने किया।”

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement