अमित शाह आज BJP नेताओं के साथ करेंगे बैठक, कल होगी ममता से मुलाकात

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात कोलकाता जाने वाले हैं. अमित शाह आज यानी शुक्रवार शाम नबन्ना राज्य सचिव के यहां पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने कोलकाता आ रहे हैं. पहले शाम 9:30 बजे कोलकाता आने का कार्यक्रम था लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। अमित शाह आज […]

Advertisement
अमित शाह आज BJP नेताओं के साथ करेंगे बैठक, कल होगी ममता से मुलाकात

Amisha Singh

  • December 16, 2022 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात कोलकाता जाने वाले हैं. अमित शाह आज यानी शुक्रवार शाम नबन्ना राज्य सचिव के यहां पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने कोलकाता आ रहे हैं. पहले शाम 9:30 बजे कोलकाता आने का कार्यक्रम था लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। अमित शाह आज रात 8 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और कोलकाता एयरपोर्ट से सीधे 6, मुरलीधर स्ट्रीट स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे. शाह वहीं पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

अमित शाह शनिवार सुबह राज्य के नबन्ना सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत पूर्वी राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अन्य पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.

 

अमित शाह पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएंगे

अमित शाह शुक्रवार को 8:00 बजे दमदम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. 8.30 बबजे वह पार्टी मुख्यालय यानी 6 मुरलीधर सेन लेन में बीजेपी के राज्य नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक की प्रत्याशा में राज्य कार्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पार्टी कार्यालय में सुरक्षा जांच चल रही है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री का हाल के दिनों में बीजेपी कार्यालय का यह पहला दौरा है.

 

इससे पहले भी अमित शाह विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय नहीं गए थे, लेकिन इस दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. राज्य में अगले साल पंचायत चुनाव होंगे और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे। हाल के दिनों में पार्टी के नेताओं खासकर शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के बीच मतभेद सामने आए हैं। ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। फिलहाल बीजेपी संगठन के महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय प्रभारी सुनील बंसल भी बंगाल में ही मौजूद हैं.

 

शनिवार को आमने-सामने होंगे ममता-शाह

देश के पूर्वी हिस्से की सुरक्षा परिषद की बैठक शनिवार को होगी. सूत्रों के मुताबिक, नबन्ना ऑडिटोरियम में होने वाली इस बैठक में जोन वाइस चेयरमैन और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद है. खबर है कि अमित शाह शुक्रवार को रात आठ बजे दमदम हवाईअड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे। बैठक बंद कमरे में होगी। वहां से अमित शाह ईएम रिंग रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे. जिसके बाद कल सुबह वो होटल छोड़ देंगे। आगे पूर्वी सुरक्षा परिषद की बैठक भी होगी। ऐसे में संभावना है कि वह जोको मेट्रो परियोजना का भी उद्घाटन करे। हालांकि मेट्रो रेल के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement