नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयारियां कर चुके हैं. अब वो चुनाव प्रचार और देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए देशभर के अलग-अलग इलाकों में दौरा करेंगे. अमित शाह शनिवार से दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो त्रिपुरा और महाराष्ट्र में दौरा करेंगे. अमित शाह इस दो दिन के दौरे में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दो दिन की यात्रा में अमित शाह शनिवार से त्रिपुरा, दादर और नागर हवेली के अलावा महाराष्ट्र के लातूर भी जाएंगे.
इस बारे में जारी एक बयान के अनुसार अमित शाह शनिवार को त्रिपुरा में पार्टी के पन्ना प्रमुख के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए अमित शाह पार्टी के कोर ग्रुप और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. शनिवार को त्रिपुरा के बाद अमित शाह रविवार को दादर और नागर हवेली जाएंगे. दादर और नागर हवेली में अमित शाह सिल्वासा में पार्टी के एक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसी जगह अमित शाह इस केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के बूथस्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
दादर और नागर हवेली में अमित शाह पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद अमित शाह अपनी इस यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के लातूर और नांदेड़ भी जायेंगे. बता दें कि शनिवार को अमित शाह उदयपुर, त्रिपुरा के मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए दोपहर 12:30 बजे जाएंगे. वहां दर्शन करने के बाद वो मेगा पन्ना सम्मान सम्मेलन में दोपहर 2 बजे विवेकानंद ग्राउंड, अगरतला में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद वो टॉम स्थित राज्य अतिथि गृह अगरतला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…