Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, आंख मारने से फुरसत मिले तो जांच लें आंकड़े

अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, आंख मारने से फुरसत मिले तो जांच लें आंकड़े

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने दलितों के लेकर सरकार की पालिसीज पर राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब दिया है. शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को अगर संसद में बाधा डालने और आंख मारने से फुरसत मिले तो वे अपने तथ्यों और आंकड़ों की जांच कर लें. दरअसल राहुल ने पीएम मोदी को दलित विरोधी करार दिया था.

Advertisement
AMIT SHAH
  • August 9, 2018 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अगर संसद में बाधा डालने और आंख मारने से फुरसत मिले तो वे अपने तथ्यों और आंकड़ों की जांच कर लें. शाह ने राहुल गांधी द्वारा सरकार की दलित पॉलिसीज पर की गई टिप्पणी के जवाब में ये कहा है. दरअसल राहुला गांधी ने गुरुवार को जंतर मंतर पर न सिर्फ दलितों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया बल्कि पीएम मोदी को दलित विरोधी करार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम मोदी के मन में दलितों के लिए जरा भी जगह होती तो नीतियां कुछ बेहतर होतीं. राहुल ने कहा कि हम सभी मिलकर 2019 में भाजपा को हराएंगे. 

इसपर अमित शाह ने लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि राहुल जी जब आपको संसद के काम में खलल पैदा करने और आंख मारने से फुरसत मिल जाए तो अपने तथ्यों और आंकड़ों की जांच करें. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने कैबिनेट के फैसलों और संसद के जरिए सबसे कठोर कानून पास कराए हैं. तो आप आखिर वहां पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.

एक अन्य ट्वीट में शाह ने कहा कि अच्छा होता अगर कांग्रेस ने जिस तरह से बाबू जगजीवन राम, सीतराम केसरी और बाबा साहेब अंबेडकर के साथख व्यवहार  किया है राहुल उसपर क्यों नहीं बोलते. कांग्रेस ने दलितों के साथ लगातार अत्याचार किया है. शाह ने कहा कि भला ये कैसा इत्तेफाक है कि जिस साल सोनिया गांधी कांग्रेस का हिस्सा बनीं उसी साल थर्ड फ्रंट की कांग्रेस की सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया और अब जिस साल राहुल गांधी कांग्रेस के अध्य़क्ष बने हैं तो वे एससी एसटी एक्ट और ओबीसी कमीशन का विरोध करते हैं. इसके अलावा शाह ने कहा कि इससे कांग्रेस की एंटी बैकवर्ड सोच दिखती है.

यूपी में बोले अमित शाह- मायावती, अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी मिलकर नहीं हरा सकेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक, राफेल, NRC पर हो सकती है चर्चा

Tags

Advertisement