बेंगलुरु. हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में स्वामी असीमानंद के आरोपों से बरी हो जाने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. एनआईए कोर्ट ने असीमानंद को सभी आरोपों से बरी कर दिया था. जिसके बाद से बीजेपी भगवा आतंक वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि भगवा आतंकवाद के नाम पर कांग्रेस ने देश को बदनाम किया था. जिस पर क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी माफी मांगेंगे. बता दें कि शाह कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
अमित शाह ने कहा मक्का मस्जिद ब्लास्ट को कांग्रेस ने भगवा टेरर, हिंदू टेरर के नाम से दुनिया में कुख्यात किया. लोग पकड़े गए उनपर केस चला. लेकिन कोर्ट ने कहा, ये लोग निर्दोष हैं. शाह ने कहा कि महान हिंदू संस्कृति ने लाखों वर्षों से विश्व को संस्कृति, शांति और सभ्यता के बारे में शिक्षा दी. कांग्रेस ने इसे भगवा आतंकवाद से जोड़कर पाप किया है और देश को दुनियाभर में बदनाम किया है.
अमित शाह ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार राजीव गांधी जी ने हमें ताना मारते हुए कहा था कि बीजेपी हम दो हमारे दो में विश्वास करती है क्योंकि इस वक्त संसद में हमारे सिर्फ दो सांसद थे. अब विश्व में भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. पार्टी के 11 करोड़ सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि 20 राज्यों में पार्टी की सरकार के गठन का श्रेय बूथ कार्यकर्ता और शक्ति केन्द्र प्रमुखों का है. अमित शाह ने कहा कि देशभर में हमारे 1600 से ज्यादा विधायक हैं, बीजेपी 20 राज्यों, कई स्थानीय निकायों और नगर पालिकाओं में सत्ता में है.
सलाहकार हटाए जाने पर BJP पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले- पीएम शिक्षा व्यवस्था कमजोर करना चाहते हैं
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…