कोलकाता: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार (29 नवंबर) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के धर्मतल्ला में प्रतिवाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी का समय खत्म हो चुका है और अब 2024 के […]
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार (29 नवंबर) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के धर्मतल्ला में प्रतिवाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी का समय खत्म हो चुका है और अब 2024 के चुनावों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में आयेगी।
अमित शाह (Amit Shah) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर सत्ता में आईं, लेकिन बंगाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज भी यहां घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार हो रहा है। बीजेपी नेता ने आगे लोगों को भाजपा को वोट देने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का पीएम बनाइए।
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, गरीबों को 5 साल और मिलता रहेगा मुफ्त राशन
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने कम्युनिस्टों के साथ मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। बंगाल की सीएम प्रदेश में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं। यहांखुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बांटा जा रहा है और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है। बंगाल की गरीबी पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, पर बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है।