नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (12 मई) को लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने जनता से अपील की कि रायबरेली में इस बार कमल खिला दो। उन्होंने कहा कि 400 का आंकड़ा अपने आप पार हो जाएगा। बता दें कि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है, अभी सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं और इस बार गांधी परिवार से ही राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं।
अमित शाह ने रैली में पूछा कि सोनिया गांधी तथा उनका परिवार कितनी बार रायबरेली आया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की तबीयत थोड़ी खराब रहती है, लेकिन राहुल बाबा, प्रियंका गांधी कहां रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां गांधी परिवार से कोई नहीं आता। अनित शाह ने कहा कि मैं बहन प्रियंका जी का भाषण सुन रहा था, बोल रही थीं कि परिवार से वोट मांगने आई हूं।
गृह मंत्री अमित शाह ने रायबरेली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? शाह ने कहा कि उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? ये उनकी वोट बैंक में गया। उन्होंने कहा कि 70% से अधिक सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।
केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए दी 10 गारंटी, पीएम मोदी पर बोला हमला
चुनाव आयोग पर भड़के अशोक गहलोत, कहा – मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र पर EC की प्रतिक्रिया अनुचित