Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah Resolution Revoking Article 370 Jammu Kashmir Social Media Reaction: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से हटाया 370, सोशल मीडिया पर लोग बोले- मोदी ने जो बोला करके दिखाया

Amit Shah Resolution Revoking Article 370 Jammu Kashmir Social Media Reaction: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से हटाया 370, सोशल मीडिया पर लोग बोले- मोदी ने जो बोला करके दिखाया

Amit Shah Resolution Revoking Article 370 Jammu Kashmir Social Media Reaction: मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पेश किया है. मोदी सरकार के फैसले के बाद ही सोशल मीडिया पर कश्मीर से संबंधित तमाम हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग ट्विटर सरकार के इस फैसले का जमकर समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
Amit Shah Resolution Revoking Article 370 Jammu Kashmir Social Media Reaction
  • August 5, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Amit Shah Resolution Revoking Article 370 Jammu Kashmir Social Media Reaction: केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के लिए कदम बढ़ाया है. सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पेश किया है. फिलहाल सरकार की ओर से अभी संकल्प ही पेश किया गया है. अमित शाह द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव में कहा गया है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बनाया जाएगा. संसद में संकल्प पेश होने के बाद सोशल मीडिया सरकार के इस कदम को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने बयान के बाद कहा कि आर्टिकल 370 हटाने में एक सेकेंड की भी देरी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूट लिया. विपक्ष के नेता, जीएन आजाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत से जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है, यह सच नहीं है. महाराजा हरि सिंह ने 27 अक्टूबर 1947 को जम्मू-कश्मीर इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेसेशन पर हस्ताक्षर किए थे और 370 अनुच्छेद साल 1954 में आया था.

मोदी सरकार के फैसले के बाद ही सोशल मीडिया पर कश्मीर से संबंधित तमाम हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग ट्विटर सरकार के इस फैसले का जमकर समर्थन कर रहे हैं. जानें सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार के इस फैसले को किस नजर से देख रहे हैं.

https://twitter.com/AkshayVandure1/status/1158269230921334785

https://twitter.com/NehaJain510/status/1158270519797403648

बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज द्वारा आज राज्यसभा में फाड़े गए भारतीय संविधान की प्रति. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें इस घटना के बाद सदन छोड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद एमएम फैयाज ने विरोध में अपना कुर्ता फाड़ दिया.

लद्दाख के बीजेपी सांसद जमया सेरिंग नामग्याल ने कहा, मैं लद्दाख में सभी की ओर से विधेयक का स्वागत करता हूं. वहां के लोग चाहते थे कि यह क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश हो. लद्दाख के लोग चाहते थे कि इस क्षेत्र को कश्मीर के प्रभुत्व और भेदभाव से मुक्त किया जाए, जो आज हो रहा है.

https://twitter.com/dwivedi_ji12/status/1158270073305387009

https://twitter.com/yadavsonu6666/status/1158270029512577026

 

Tags

Advertisement