नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केजरीवाल का पोस्टर जारी कर उन्हें चुनावी हिंदू बताया था, वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी एक पोस्टर जारी कर गृह मंत्री अमित शाह को चुनावी मुसलमान बताया है. आम आदमी पार्टी ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें गृह मंत्री अमित शाह की टोपी पहने हुए तस्वीर लगाई गई है और लिखा है- चुनावी मुसलमान.
आम आदमी पार्टी ने फिल्म की तरह इस पोस्टर को रिलीज करते हुए निर्माता और निर्देशक के नाम के साथ गृह मंत्री का नाम लिखा है. और इस इलेक्शन मुस्लिम की रिलीज डेट चुनाव से पहले बताई गई है. वहीं इस पोस्टर में लिखा है कि ”क्या आपने कभी सोचा है कि चुनाव आते ही बीजेपी को मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है? इस पोस्ट की आखिरी लाइन में रोहिंग्या, बांग्लादेशी, मौलवी, मौलाना, इमाम और वक्फ बोर्ड को फीचर करते हुए लिखा गया है. गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने भी केजरीवाल का पोस्टर जारी कर उन्हें चुनावी हिंदू बताया था.
जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत की. जिसमें मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया गया था. इसके बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को ‘चुनावी हिंदू’ करार दिया था. भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केजरीवाल का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया’ के एक किरदार छोटा पंडित की पोशाक पहने दिखाया गया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने पोस्टर से जवाब दिया और बीजेपी को उन 20 राज्यों में ऐसी ही योजना शुरू करने की चुनौती दी. जहां उनकी सरकार है.
ये भी पढ़ें: कब्रिस्तान में शव को दफना गया, गोकशी में पकड़ा गया शख्स, सपा सांसद ने दिया दिलासा
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…