नई दिल्लीः चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह की आज नोएडा के सेक्टर 33 में जनसभा होनी है। यहां गृह मंत्री वोटरों को भाजपा के पक्ष में साधेंगे। मंच पर अमित शाह के अलावा डॉ. महेश शर्मा सहित भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे। वहीं जनसभा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है।
एडवाइजरी के मुताबिक शाम पांच से छह बजे तक और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोककर गुजारा जाएगा। कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि अमित शाह लगभग शाम छह बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलिपैड पर उतरेंगे। जिसके बाद सड़क मार्ग से जनसभा स्थल तक पहुंचेगे।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-37, शशि चौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, इस्कॉन मंदिर व कार्यक्रम स्थल के आसपास के मार्गो पर शाम पांच से छह बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जाएगा। कालिंदी कुंज से महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर-37 की ओर आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-44 यूटर्न, छलेरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
डायवर्जन के समय आपातकालीन सेवाओं से जुडे वाहनों को छूट दी जाएगी। दमकल पुलिस, एंबुलेंस और गंभीर मरीजों को लेकर जाने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। डायवर्जन के दौरान वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर मार्ग के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेः
Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 7 मई को होगी वोटिंग
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…