नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षत्कार में सीएए से लेकर लोकसभा चुनाव में 370 का लक्ष्य रखने तक को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान वो तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधने से नहीं चुके। साथ ही उन्होंने दोहराया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड सीट जीतेगी। काशी- मथुरा को लेकर […]
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षत्कार में सीएए से लेकर लोकसभा चुनाव में 370 का लक्ष्य रखने तक को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान वो तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधने से नहीं चुके। साथ ही उन्होंने दोहराया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड सीट जीतेगी।
अमित शाह से जब काशी-मथुरा को लेकर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि सारे मामले अदालत में हैं, मेरा कुछ कहना सहीं नहीं होगा। मैं कहना चाहूंगा कि हमारी पालमपुर कार्यकारिणी में ये वादा किया गया था कि हम संवैधानिक रूप से भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनाएंगे। 500 साल से करोड़ों राम भक्त इस पल का इंतजार कर रहे थे। वो काम पीएम मोदी ने पांच साल में कर दिया। अदालत का फैसला भी आ गया और भूमिपूजन भी हो गया। मैं मानता हूं कि इस क्षण को 10 हजार साल तक दुनिया नहीं भूल पाएगी।
शरिया और हदीस को लेकर अमित शाह ने कहा कि ये एक तरह की कुरिती है। देश का मुस्लिम समाज शरिया और हदीस के हिसाब से 1937 से नहीं रह रहा है। अंग्रेजो ने जब मुस्लिम पर्सनल लॉ बनाया तो उसमें से क्रिमिनल एलिमेंट क्यों हटा दिया। ऐसा होता तो चोरी करने वालों के हाथ काट दो। दुष्कर्म करने वालों को बीच सड़क पर पत्थर मारकर मार देना चाहिए। कोई मुसलमान सेविंग अकाउंट नहीं खोल सकता, ब्याज नहीं ले सकता है, लोन नहीं ले सकता है। शरिया और हदीस से जीना है तो पूरी तरह से जीना चाहिए। सिर्फ चार शादी के करने के लिए शरिया और हदीस क्यों याद आता है।