Amit Shah On Sabrimala Verdict: कांग्रेस अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर कोर्ट के फैसले पर कहा है कि कोर्ट और सरकार को ऐसे फैसले नहीं सुनाने चाहिए जिनका पालन न हो सके. शाह केरल के कन्नूर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बातें कहीं.
नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाया. उनहोंने कहा कि सरकार और कोर्ट को ऐसे फैसले नहीं सुनाने चाहिए जिनको लागू न करवाया जा सके या जो फैसले आस्था से जुड़े हों. दरअसल शाह केरल के कन्नूर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बातें कहीं. शाह ने कहा कि ‘केरल सरकार दमन का कुचक्र चला रही है. 26 अक्टूर से अब तक 2000 से ज्यादा बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जेल में डालने का काम किया गया है. मैं उनको कहना चाहता हूं कि डैमेज ऑफ कंट्रोल के तहत जिन्हें जेल में डाला गया है, उन्होंने किसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है?’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां कन्नूर में 120 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए. जिन्होंने बीजेपी की विचारधारा के लिए बलिदान दिया है उनके परिजनों के भरोसा दिलाते हैं कि उन्हें कभी हारने नहीं देंगे. शाह ने कहा कि केरल की सरकार ने 26 अक्टूर से अब तक 2000 से ज्यादा बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं को जेल में डाला. ऐसे में मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिन्हें डैमेज के आरोप में जेल में डाला है उन्होंने किसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है?’
शाह ने आगे कहा कि कम्यूनिस्ट सरकार अच्छी तरह जान ले जैसे अयप्पा के भक्तों पर दमन का कुचक्र चलाया जा रहा है, भाजपा अयप्पा भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी.