नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली के पुलिस मेमोरियल में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बोलते हुए कहा कि पुलिस का काम हम सामान्य दृष्टि से देखते हैं तो हर सरकारी कामों की तरह से वह समान्य ही दिखाई देता है. पुलिस बल का चाहे सीमाओं की सुरक्षा का काम हो या फिर रोड पर ट्रैफिक के नियम को चलाना . ड्रग्स और हवाला कारोबार से देश के अर्थतंत्र को खत्म करने वाले और देश की नई पीढ़ी को खोखला करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम इसी पुलिस बल के जवान करते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक सांप्रदायिक दंगों से मुक्त कराकर शांति की दिशा में आगे ले जाना पूर्वोत्तर के अंदर उग्रवाद के साथ-साथ संघर्ष करके पूर्वोत्तर के अंदर शांति को बहाल रखना, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को आगे बढ़ाने में भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों का ही प्रमुख काम रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू- कश्मीर पर बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़कर राज्य को भारत का अभिन्न अंग बनाना पुलिस बलों का ही काम रहा है. गृह मंत्री के मुताबिक अब तक 34,844 पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी है. मैं आज उन सभी पुलिस कर्मियों को देश की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. पुलिस स्मारक के बारे में बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज यह जो पुलिस स्मारक बना है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको बनाने के पीछे एक अपनी सोच और भूमिका रखी थी.
आज मैं देशभर के सभी पुलिस कर्मियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये जो पुलिस स्मारक बना है वो पुलिस स्मारक ना केवल स्मारक बनकर रहेगा बल्कि यहीं से अनेक प्रकार की गतिविधियां पुलिस के कर्मचारियों के कर्तव्य निर्वहन को गौरव प्रदान करके देश को पुलिस के बलिदानों की गाथा सुनाने का काम भी करेगा.देश भर के बच्चे और टूरिस्ट इस स्थान को तीर्थस्थल मानकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने आएंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक पुलिस के कारण ही देश सुरक्षित है. गृहमंत्री ने आगे कहा कि एक लाख की जनसंख्या के पीछे 144 पुलिसकर्मी हैं और आदर्श स्थिति 222 की होनी चाहिए. इसी कारण 90 फीसदी पुलिसकर्मियों को लगभग 12 घंटे से अधिक काम करते हैं और तीन चौथाई से ज्यादा पुलिसकर्मियों साप्ताहिक अवकाश नहीं लेते हैं. यह सारी कठिनाइयों को जनता के सामने रखना और जानना आवश्यक है.
Also Read:
Amit Shah on New BJP President: बीजेपी को दिसंबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, अमित शाह ने किया वादा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…