PM Modi Man Vs Wild With Bear Grylls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स का चर्चित टीवी शो आज रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो में पीएम नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ पर्यावरण संरक्षण पर बात करते दिखेंगे. प्रोग्राम के प्रसारण से पहले गृह मंत्री अमित शाह उनकी तारीफ की है.
नई दिल्ली. PM Modi Man Vs Wild With Bear Grylls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स का चर्चित टीवी शो- मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) आज यानी कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. मैन वर्सेज वाइल्ड शो के प्रसारण से पहले यूनियन मिनिस्टर और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने इस प्रोग्राम को लोगो से देखने के लिए ट्विटर पर अपील किया है. अमित शाह ने अपने ट्विटर पर मैन वर्सेज वाइल्ड प्रोग्राम को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण और उसके संरक्षण के प्रति पीएम मोदी कितने प्रतिबद्ध हैं ये बात पूरी दुनिया को पता है. पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो प्रोग्राम इसलिए किया ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके. मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो में पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रील्स पर्यावरण संरक्षण और इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा करते दिखेंगे.
मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो की होस्टिंग ब्रिटिश प्रेजेंटर बेयर ग्रिल्स करेंगे. बेयर ग्रिल्स को पूरी दुनिया हैरतअंगेज, दिल दहला देने वाले स्टंट, खतरनाक जानवरो से लड़ने और उनसे निपटने के लिए जानती है. इससे पहले बेयर ग्रिल्स अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ नजर पर्यावरण सरक्षण को लेकर शो कर चुके हैं. मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो को लेकर एक बार उनसे पीएम मोदी और बराक ओबामा के बार में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं हैं, क्योंकि दोनों ही लोग पर्यावरण सरंक्षण के लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं.
Prime Minister @narendramodi ji’s commitment towards environment and its conservation is well known to the world.
Watch him talk about Incredible India and highlight our cultural commitment to preserving the environment, tonight at 9pm with @BearGrylls on @DiscoveryIN. pic.twitter.com/P8KPJshmta
— Amit Shah (@AmitShah) August 12, 2019
आपको बता दें कि मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो की शूटिंग उत्तराखंड के नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट में किया गया है. इसका प्रोमों कुछ दिन पहले जारी किया गया था. प्रोमों में दिखाया गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी हाथ में भाला रखकर नाव पार कर रहें थे और बेयर ग्रिल्स के साथ बात कर रहें थे. हालांकि मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) शो को लेकर पीएम मोदी की किरकिरी भी हुई थी, क्योंकि यह प्रोग्राम 12 अगस्त को शूट किया था और इसी दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, लेकिन 24 घंटे के बाद भी इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने कोई बयान नहीं दिया था. आपको बता दें कि पुलवामा हमले में 200 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=Xy0RDp2lH2M