Amit Shah On Jammu Kashmir Article 370 Revoking: नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया, राज्यों को दो हिस्सों में बांटते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया. हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि वह ऐसा बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. Amit Shah On Jammu Kashmir Article 370 Revoking: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 को हटाने का संकल्प पत्र पेश किया और साथ ही इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी भी मिल गई. मोदी सरकार के इस निर्णय के बाद अब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया. वहीं लद्दाख को अलग राज्य बनाया गया.
हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात के संकेत 38 दिन पहले ही दे दिए थे कि वह ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ अमित शाह के बारे में यही कहा जा रहा है कि उन्होंने जो कहा वह कर दिखाया.
दरअसल, अमित शाह ने 29 जून को संसद से पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि वह कुछ बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. 29 जून को संसद के बजट सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा था कि जो लोग सवाल कर रहे हैं उन्हें अनुच्छेद को ठीक से पढ़ना चाहिए.
अमित शाह ने कहा था कि धारा 370 में ही साफ तौर पर लिखा गया है कि यह अस्थायी है. लेकिन उन्होंने उस वक्त आर्टिकल 370 पर सरकार की किसी आने वाली प्लानिंग को लेकर जानकारी नहीं दी थी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने धारा 370 हटने के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र खतरे में है. कश्मीर में शांति खतरे पर है. ये लोकतंत्र की हत्या है. एक साजिश केन्द्र सरकार कर रही है. सरकार कश्मीर में पर्यटन के सबसे अच्छे समय पर पर्यटकों को वापस बुला रही है.