नई दिल्ली. गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सोमवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस प्रमुखों की साझेदारी और इस मामले से जुड़े क्रिश्चियन मिशेल से उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. अमित शाह ने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके सवाल किए. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अगस्ता वेस्टलैंड केस के ट्रेल्स… क्रिश्चियन मिशेल के एसओएस. क्या किसी को पता है कि क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी से हुई पूछताछ की जानकारी वकील को क्यों सौंपी? क्या वो चाहते थे कि ये खुद श्रीमती गांधी के पास पहुंच जाए? क्यूं?’
इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मिशेल के वकील ने माना है कि वो कागज उसे दिया गया था. उसे लगा था कि वो दवा की पर्ची है जो किसी भी मामले में आराम से दी जा सकती थी. हमने झंडू बाम और टाईगर बाम सुना है लेकिन ये फैमिली बाम क्या है जो हर बिचौलिये को चाहिए?’ अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘किसी भी हाल में जो बार-बार बताया जाना है वो है कि मिशेल के वकील का कांग्रेस के साथ रिश्ते होना. कथित निष्कासन केवल नाटक था. वो मिशेन और श्रीमती गांधी के बीच वाहक बन गया है!’ अपने आखिरी ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, ‘देश के हित्त में मिशेल के वकील को बताना होगा 2008 के कागजों के बारे में जो श्रीमती गांधी से भी जुड़े हैं. वैसे भी मिशेल और भारत के एक परीवार के बीच की दोस्ती पुरानी और गहरी है.’
अमित साह ने ये ट्वीट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में ये बताने के बाद किए हैं कि मिशेल ने हिरासत में रहते हुए ‘श्रीमती गांधी’ नाम दिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने शनिवार को अदालत को बताया कि क्रिश्चियन मिशेल ने इटली की महिला के बेटे के बारे में भी बताया और बताया कि वो कैसे देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा.
Bhima Koregaon violence History: जानिए क्या है भीमा कोरेगांव का इतिहास, पिछले साल भी मचा था बवाल
नई दिल्ली। कनाडा को ट्रंप ने अमेरिका का राज्य बता दिया है। उन्होंने अपने सोशल…
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…