Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah On Gandhi Family: सोनिया गांधी- राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, बोले- झंडू बाम-टाइगर बाम सुना है, ये फैमिली बाम क्या है?

Amit Shah On Gandhi Family: सोनिया गांधी- राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, बोले- झंडू बाम-टाइगर बाम सुना है, ये फैमिली बाम क्या है?

Amit Shah On Gandhi Family: सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड मामले और इस मामले से जुड़े क्रिश्चियन मिशेल की गांधी परिवार से दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके सवाल किए हैं.

Advertisement
Amit Shah On Gandhi Family
  • January 1, 2019 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सोमवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस प्रमुखों की साझेदारी और इस मामले से जुड़े क्रिश्चियन मिशेल से उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. अमित शाह ने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके सवाल किए. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अगस्ता वेस्टलैंड केस के ट्रेल्स… क्रिश्चियन मिशेल के एसओएस. क्या किसी को पता है कि क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी से हुई पूछताछ की जानकारी वकील को क्यों सौंपी? क्या वो चाहते थे कि ये खुद श्रीमती गांधी के पास पहुंच जाए? क्यूं?’

इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मिशेल के वकील ने माना है कि वो कागज उसे दिया गया था. उसे लगा था कि वो दवा की पर्ची है जो किसी भी मामले में आराम से दी जा सकती थी. हमने झंडू बाम और टाईगर बाम सुना है लेकिन ये फैमिली बाम क्या है जो हर बिचौलिये को चाहिए?’ अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘किसी भी हाल में जो बार-बार बताया जाना है वो है कि मिशेल के वकील का कांग्रेस के साथ रिश्ते होना. कथित निष्कासन केवल नाटक था. वो मिशेन और श्रीमती गांधी के बीच वाहक बन गया है!’ अपने आखिरी ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, ‘देश के हित्त में मिशेल के वकील को बताना होगा 2008 के कागजों के बारे में जो श्रीमती गांधी से भी जुड़े हैं. वैसे भी मिशेल और भारत के एक परीवार के बीच की दोस्ती पुरानी और गहरी है.’

अमित साह ने ये ट्वीट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में ये बताने के बाद किए हैं कि मिशेल ने हिरासत में रहते हुए ‘श्रीमती गांधी’ नाम दिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने शनिवार को अदालत को बताया कि क्रिश्चियन मिशेल ने इटली की महिला के बेटे के बारे में भी बताया और बताया कि वो कैसे देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा.

2019 For BJP: नरेंद्र मोदी सरकार के लिए अग्निपथ है साल 2019, राम मंदिर, बजट और लोकसभा चुनाव की चुनौती

Bhima Koregaon violence History: जानिए क्या है भीमा कोरेगांव का इतिहास, पिछले साल भी मचा था बवाल

Tags

Advertisement