Amit Shah On Ayodhya Verdict: गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया मील का पत्थर, कहा- दशकों पुराने विवाद को मिला अंतिम रूप

Amit Shah On Ayodhya Verdict, Ayodhya Mamle Me Amit Shah Ka Byan: अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का गृहमंत्री अमित शाह ने स्वागत किया है. अमित शाह ने फैसले को एतिहासिक बताया है और कहा कि यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया कि दशकों पुराने राम मंदिर- बाबरी मस्जिद विवाद को अंतिम रूप मिल गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर राम मंदिर का दावा बरकरार रहेगा और मुस्लिम पक्ष को अलग से जमीन दी जाएगी. साथ ही कोर्ट ने मंदिर बनाने के लिए सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है.

Advertisement
Amit Shah On Ayodhya Verdict: गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया मील का पत्थर, कहा- दशकों पुराने विवाद को मिला अंतिम रूप

Aanchal Pandey

  • November 9, 2019 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Amit Shah On Ayodhya Verdict: भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दशकों पुराने इस राममंदिर – बाबरी मस्जिद कानूनी विवाद को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अंतिम रूप मिला है. उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो लोग राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत रहे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं और सभी समुदायों और धर्म के लोगों से भी अपील करता हूं कि इस कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करें और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें. अमित शाहन ने कहा, ‘दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है. मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूं’.

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.’ ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा. यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Supreme Court Verdict Political Reaction: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला- अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, नेताओं की ऐसी रही प्रतिक्रिया 

बता दें कि दशकों पुराने कानूनी विवाद अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाना शुरू किया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर राम मंदिर का निर्माण होगा. कोर्ट ने मंदिर बनाने के लिए सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. वहीं कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नमाज पढ़ने के लिए विवादित जमीन से अलग 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किय है. इसके अलावा निर्मोही अखाड़ा और शिया वक्फ बोर्ड के दावे को चीफ जस्टिस ने खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पांचों जजों की सर्वसम्मति से लिया गया है.

Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Court verdict: अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कही ये दस बड़ी बातें 

Ayodhya Ram Mandir Babri Masjid Verdict Hindu Muslim Bhai Bhai: आयोध्या में बनेगा राम मंदिर, मस्जिद के लिए अलग जमीन, सोशल मीडिया पर देश बोला हिंदू-मुस्लिम भाई भाई 

Ayodhya Ram Janmbhoomi Babri Shia Wakf Board Vs Sunni: सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई शिया वक्फ बोर्ड बनाम सुन्नी वक्फ बोर्ड के मालिकाना हक के दावे पर, शीर्ष कोर्ट ने खारिज की शिया वक्फ बोर्ड की याचिका

Tags

Advertisement