नई दिल्ली. देश के गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार 27 अगस्त से अपने नए आवास में शिफ्ट हो गए हैं. जिसके बाद अब गृह मंत्री अमित शाह का पता दिल्ली के 11 अकबर रोड के बजाय 6 ए कृष्ण मेनन मार्ग होगा. सबसे खास बात है कि अमित शाह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी इस सरकारी बंगले में रहा करते थे लेकिन उनके निधन के बाद यह बंगला खाली हो गया था. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने मई में बंगले को गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर आवंटित किया गया.
गौरतलब है कि बीते 15 अगस्त गृहमंत्री अमित शाह और उनकी पूरे परिवार की मौजूदगी में कृष्ण मेनन मार्ग स्थित सरकारी बंगले में विधि-विधान के साथ गृह प्रवेश की रस्म पूरी की लेकिन शिफ्ट नहीं हुए. जिसके बाद 27 अगस्त के मंगलवार को शुभ दिन के रूप में मानते हुए गृहमंत्री अमित शाह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पुराने बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो अमित शाह के बंगले में आने से पहले करीब ढाई महीने तक इसमें काम कराकर नया रूप दिया गया. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के मद्देनजर तमाम तरह के इंतजाम किए गए.
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी बतौर प्रधानमंत्री इस बंगले में 14 सालों तक रहे. पिछले साल उनके निधन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने बंगले को ‘अटल स्मृति’ के रूप में घोषित करने के कुछ भाजपा नेताओं के विचार को खारिज कर दिया था. साल 2019 मई में अमित शाह के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनके नाम पर इस सरकारी बंगले का आवंटन किया गया.
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…