नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यों में संगठनात्मक मीटिंग करने को लेकर मुहिम तेज कर दी है। पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक स्थिति के आकलन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वोे मंगलवार (26 दिसंबर) को कई संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि दोपहर में राज्य के नेताओं तथा फ्रंटल संगठनों के साथ बैठकें की जाएंगी। बैठकों की इस श्रृखंला के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी में संगठनात्मक ताकत का बारीकी से आकलन किया जाएगा। बता दें कि इसके साथ ही दो दिवसीय दौरे की समाप्ति के बाद नई दिल्ली वापसी से पहले केंद्रीय शीर्ष नेताओं की राष्ट्रीय पुस्तकालय में एक बंद कमरे में बैठक भी शेड्यूल है।
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटें हासिल की थीं। इन शीर्ष नेताओं का पश्चिम बंगाल दौरा एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है क्योंकि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक सिस्टम को पूरी तरह से मजबूत करने की कोशिश में लगी है।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…