बीजेपी का मिशन 2024, दो द‍िन के बंगाल दौरे पर अम‍ित शाह और जेपी नड्डा, जानें पूरा कार्यक्रम?

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्‍यों में संगठनात्‍मक मीट‍िंग करने को लेकर मुह‍िम तेज कर दी है। पश्‍च‍िम बंगाल में संगठनात्‍मक स्‍थ‍िति के आकलन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वोे मंगलवार (26 द‍िसंबर) को कई संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे।

बंद कमरे में होगी मीट‍िंग

भाजपा नेता ने कहा क‍ि दोपहर में राज्य के नेताओं तथा फ्रंटल संगठनों के साथ बैठकें की जाएंगी। बैठकों की इस श्रृखंला के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी में संगठनात्मक ताकत का बारीकी से आकलन क‍िया जाएगा। बता दें कि इसके साथ ही दो द‍िवसीय दौरे की समाप्‍त‍ि के बाद नई द‍िल्‍ली वापसी से पहले केंद्रीय शीर्ष नेताओं की राष्ट्रीय पुस्तकालय में एक बंद कमरे में बैठक भी शेड्यूल है।

बंगाल में 35 सीट जीतने का लक्ष्‍य

अमित शाह ने पश्‍च‍िम बंगाल में 35 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटें हासिल की थीं। इन शीर्ष नेताओं का पश्चिम बंगाल दौरा एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है क्योंकि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक स‍िस्‍टम को पूरी तरह से मजबूत करने की कोशिश में लगी है।

Tags

" Lok Sabha Elections"Amit ShahGeneral Elections 2024hindi newsIndiaindia newsIndia News In Hindiinkhabarlok sabha elections 2024West Bengal Politics
विज्ञापन