Amit Shah In Gajraula: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लगी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के गजरौला में रैली कर रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने चार राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जीतना है.
यूपी. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हाई कमान अमित शाह यूपी के गजरौला में रैली कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पूरे जोर-शोर से तैयारी में लगे है. अमित शाह बूथ अध्यक्ष सम्मेलन रैली करने यूपी के गजरौला पहुंचे है. उनकी रैली में कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली. अमित शाह ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
वहीं भाजपा अध्यक्ष ने कुछ राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जीतना है. जब तक हम 2019 का चुनाव में अपनी सरकार नहीं बना लेते तब तक भाजपा कन्याकुमारी से कश्मीर तक अपना झंडा नहीं फहरा सकेगी.
अमित शाह ने बंगाल में हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर कहा कि बंगाल के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होती है. लेकिन फिर भी बेजीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के अंदर भगवा रंग फहराया है, बंगाल में बीजेपी की सरकार होना हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. अमित शाह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस गुंडों से डरती थी लेकिन यहां बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज गुंडे गले में बोर्ड डाल के घूमने लगे हैं कि हमें अपनी शरण में ले लो हमें गिरफ्तार कर लो.