नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 9 वर्षों में सभी CAPF, चाहे वह CRPF हो या सीमा पर तैनात अन्य सभी संगठनों की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार ने एक डाक टिकट भी जारी किया है। अमित शाह ने शनिवार को असम में अपने कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए कहा कि अगले 3 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत-चीन युद्ध के बाद 1963 में एसएसबी की स्थापना हुई और अटल जी ने जब ‘वन बॉर्डर वन फोर्स’ की नीति लागू की, तब से ही एसएसबी बल 2001 से भारत-नेपाल सीमा तथा 2004 से भारत-भूटान सीमा की कर्तव्यनिष्ठा से रक्षा कर रहा है।
अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से शत-प्रतिशत मुक्त हो जाएगा। उन्होंने शनिवार को असम के तेजपुर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 60वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन सालों में देश नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा लेगा। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एसएसबी की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ मिलकर एसएसबी ने नक्सली आंदोलन को खत्म किया है।
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…