गुवाहटी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह असम के गुवाहटी में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि वो पूर्वोतर राज्यों में 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 में से 21 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. गुवाहटी में आयोजित इस रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. बता दें शुक्रवार को आए राज्यसभा चुनावों के नतीजों के बाद भाजपा का आत्मविश्वास और बढ़ गया है. साथ ही हाल ही में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड में सरकार बनाई थी.
गुवाहटी में रैली को संबोधित कर रहे अमित शाह ने कहा कि वो 2019 में होने वाले आम चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे. अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी असम में विकास करना चाहती हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने हम पर हमेशा आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में असम की जनता के लिए क्या किया था?’ अमित शाह ने इशारा किया कि उन्होंने काम नहीं किया इसीलिए उनकी सरकार को जनता ने नकार दिया. फिलहाल असम में बीजेपी यानी सर्वानंद सोनेवाल की सरकार है. करीब दस साल से कांग्रेस के गढ़ को ढहा कर सोनेवाल ने असम में जीत हासिल की थी.
बता दें अमित शाह असम के एक दिन के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कहा संसद में हंगामें को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की संसद को चलाने के लिए करोड़ों का खर्चा होता है और मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले 20 दिनों से विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है. कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती है की संसद चले वह सिर्फ शोर मचाना चाहती है.
राज्यसभा चुनावः SP के समर्थन के बावजूद हारी BSP, बीजेपी ने ऐसे बदला जीत का गणित
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…