केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है। अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अमित शाह को पागल करार दिया है।
नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर देश की सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अमित शाह को पागल करार दिया है।
लालू यादव ने कहा कि अमित शाह पगला गए हैं। उन्हें बाबा साहब अंबेडकर से नफरत है। मैंने देखा है.. सुना है। हम उनके पागलपन का खंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर महान थे…वे भगवान हैं।
Lalu Prasad Yadav on Amit Shah: लालू यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला बोले “अमित शाह पागल हो गए है…”#amitshahonambedkar #AmitShahInRajyaSabha #laluyadav #AmbedkarAmbedkar #InKhabar pic.twitter.com/zQGr4Z23eA
— InKhabar (@Inkhabar) December 19, 2024
जब आरजेडी सुप्रीमो से पूछा गया कि क्या अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए तो उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए…उन्हें भाग जाना चाहिए…उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। लालू यादव के इस बयान से राजनीति गरमा गई है। अब देखना होगा कि बीजेपी नेता इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देते हैं। आरजेडी सुप्रीमो के गृह मंत्री पर विवादित बयान देने से राजनीति और ज्यादा गरमा गई है।
दरअसल, संसद में वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का नाम लेकर विपक्ष पर हमला बोला था, जिसके बाद विपक्ष उनपर बाबासाहेब का अपमान करने का आरोप लगा रहा है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। अमित शाह ने कहा था कि अब अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर कहना फैशन हो गया है, अगर कांग्रेस भगवान का इतना नाम लोगे तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलेगा। इस बयान के बाद बिहार में भी बयानों का दौर शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ेंः- संसद बनी अखाड़ा, राहुल के धक्के से ये नेता घायल! अंबेडकर मुद्दे पर भिड़े कांगेस-BJP के सांसद
BJP सांसद को चोट लगने पर राहुल ने दी सफाई, बोले- उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश तो…