Parliament Session: आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई को संसद सत्र का सातवां दिन है। राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष होने के नाते पहली बार सदन में भाषण दिया। अपने 90 मिनट के भाषण में राहुल ने बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए जमकर प्रहार किया। राहुल के भाषण पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं ने आपत्ति जताई। इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्पीकर से खुद के लिए प्रोटेक्शन की मांग कर रहे हैं।
दरअसल सदन में जब राहुल गांधी बोल रहे थे तब अमित शाह ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि ये विपक्ष के नेता होने के नाते पहली बार सदन में बोल रहे हैं। लेकिन वो नियमों के पुस्तक के बाहर नहीं जा सकते हैं। राहुल कह रहे हैं कि हमने किसानों को आतंकवादी बोला है। ये सदन में कैसे चल सकता है? एकतरफा नियमों के ऊपर जाकर उन्हें न्याय दे रहे हैं। हमें संरक्षित कीजिये मान्यवर, ऐसे नहीं चलता है।
राहुल ने भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया है. दावा किया कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो असल में दिन रात हिंसा और नफरत फैलाते हैं। राहुल के इस दावे पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उठकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। बीजेपी ने राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। साथ ही लोकसभा स्पीकर से कार्रवाई की मांग की।
CRPF के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का अपना मन बना…
'पुष्पा 2' ने धमाल मचाया और अब निर्देशक एटली वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म…
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2024 में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल में सफलता की…