नई दिल्ली: आज कल आपको कुछ ज्यादा फेक वीडियो देखने को मिल जाता होगा. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हुं क्योंकि जो फेक वीडियो बनाए गई वो और किसी का नहीं बल्कि, अमित शाह का है. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो पर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग काम के आधार पर नहीं लड़ पा रहे हैं, वहीं लोग सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने का काम कर रहे है. वे हमारे हवाले से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ऐसी बातें बनाकर बुलवा रहे हैं, जो कि हमने सोची भी नहीं थीं.
सोमवार 29 अप्रैल को पीएम मोदी ने बताया कि यह व्क्लिप लोकतंत्र प्रेमी हर व्यक्ति को शर्मसार कर देने वाली है. जो लोग एनडीए से काम के तौर पर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ने में नाकाम रह रहे है, वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो बनाकर फैला रहे है. एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मेरी आवाज, अमित शाह की आवाज और जेपी नड्डा की आवाज में ऐसी बनावटी बाते बुलवा रहे है, जो हमने कभी सोचा भी नहीं हैं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर छेड़छाड़ की गई थी.विकल्प में अमित शाह के बयान को आरक्षण को खत्म करने का बयान दिया गया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में मुसलमानों के लिए कोटा खत्म कर दिया जाएगा लेकिन, वीडियो में छेड़छाड़ करने के बाद सभी आरक्षण को खत्म करने की बात कही गई.
दिल्ली पुलिस को रविवार को इस सिलसिले में दो शिकायते आई थीं, जिसके बाद ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. बता दें कि आईपीसी की धारा 153, 153 ए, 465, 469 और 171 जी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66 सी के तहत दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Elections 2024: CM नीतीश कुमार की तीसरे फेज के लिए तैयारी शुरू, तीन दिनों तक मधेपुरा में करेंगे कैंप
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर के हटवा इलाके में घुसा तेंदुआ,गांव में दहशत का माहौल, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…
काशी के जिस घर में मंदिर मिला है, उसमें रहने वाले शहाबुद्दीन ने बताया कि…