नई दिल्ली: आज कल आपको कुछ ज्यादा फेक वीडियो देखने को मिल जाता होगा. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हुं क्योंकि जो फेक वीडियो बनाए गई वो और किसी का नहीं बल्कि, अमित शाह का है. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो पर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग काम के […]
नई दिल्ली: आज कल आपको कुछ ज्यादा फेक वीडियो देखने को मिल जाता होगा. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हुं क्योंकि जो फेक वीडियो बनाए गई वो और किसी का नहीं बल्कि, अमित शाह का है. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो पर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग काम के आधार पर नहीं लड़ पा रहे हैं, वहीं लोग सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने का काम कर रहे है. वे हमारे हवाले से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ऐसी बातें बनाकर बुलवा रहे हैं, जो कि हमने सोची भी नहीं थीं.
सोमवार 29 अप्रैल को पीएम मोदी ने बताया कि यह व्क्लिप लोकतंत्र प्रेमी हर व्यक्ति को शर्मसार कर देने वाली है. जो लोग एनडीए से काम के तौर पर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ने में नाकाम रह रहे है, वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो बनाकर फैला रहे है. एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मेरी आवाज, अमित शाह की आवाज और जेपी नड्डा की आवाज में ऐसी बनावटी बाते बुलवा रहे है, जो हमने कभी सोचा भी नहीं हैं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर छेड़छाड़ की गई थी.विकल्प में अमित शाह के बयान को आरक्षण को खत्म करने का बयान दिया गया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में मुसलमानों के लिए कोटा खत्म कर दिया जाएगा लेकिन, वीडियो में छेड़छाड़ करने के बाद सभी आरक्षण को खत्म करने की बात कही गई.
#WATCH | Maharashtra: During a public rally in Satara, Prime Minister Narendra Modi says, ” Those people who can’t take on NDA and BJP face-to-face, they’re now spreading fake videos on social media. In the voices of our party leaders, by using Artificial Intelligence, sometimes… pic.twitter.com/f0c0sbgoSF
— ANI (@ANI) April 29, 2024
दिल्ली पुलिस को रविवार को इस सिलसिले में दो शिकायते आई थीं, जिसके बाद ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. बता दें कि आईपीसी की धारा 153, 153 ए, 465, 469 और 171 जी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66 सी के तहत दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Elections 2024: CM नीतीश कुमार की तीसरे फेज के लिए तैयारी शुरू, तीन दिनों तक मधेपुरा में करेंगे कैंप
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर के हटवा इलाके में घुसा तेंदुआ,गांव में दहशत का माहौल, वीडियो हुआ वायरल