Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: मणिशंकर अय्यर के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- पाक के पास हैं परमाणु बम तो क्या PoK छोड़ दें

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए जोर-शोर से प्रचार चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर उनपर हमला बोला है। अमित शाह ने मणिशंकर के बयान का जिक्र कर कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: मणिशंकर अय्यर के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- पाक के पास हैं परमाणु बम तो क्या PoK छोड़ दें
  • May 12, 2024 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए जोर-शोर से प्रचार चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर उनपर हमला बोला है। अमित शाह ने मणिशंकर के बयान का जिक्र कर कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं तो क्या हम Pok छोड़ दें।

बता दें कि अमित शाह उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली के दौरान ये बात कही है। शाह ने कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला बोला।

क्या बोले शाह?

अमित शाह ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। शाह ने कहा कि वो कहते हैं पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर मत मांगो। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा अगर तुम्हें परमाणु बम से डरना है तो डरो, हम डरने वाले नहीं हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम इसको लेकर रहेंगे।

पीएम ने भी कसा था तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। उन्होंने कहा कि यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है। पीएम ने कहा कि आज पाकिस्तान की हालत ये है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमज़ोर रवैये की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है।

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक, बैरकपुर में पीएम मोदी ने TMC पर बोला हमला

कांग्रेस के गढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- रायबरेली में कमल खिला दो, 400 पार..

Advertisement