Amit Shah Birthday Wishes, Amit Shah Janamdin Badhai: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्री गृहमंत्री अमित शाह आज पूरे 55 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी.
नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्री गृहमंत्री अमित शाह का आज यानी 22 अक्टूबर को जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे.
वहीं यूपी सीएम ने अमित शाह को बधाई देते हुए ट्वीट किया- अद्भुत राजनीतिक प्रतिभा के धनी, कुशल रणनीतिकार, नए भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयत्नशील,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शा जी को उनके जन्मदिन पर अनंत शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ, समृद्ध एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ.
Also Read, ये भी पढ़ें– Haryana Maharashrta Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव आज, सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग
कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे। @AmitShah
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019
अद्भुत राजनीतिक प्रतिभा के धनी, कुशल रणनीतिकार, नए भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयत्नशील,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी को उनके जन्मदिन पर अनंत शुभकामनाएं।
मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ, समृद्ध एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2019
जुझारू, परिश्रमी एवं कुशल रणनीतिकार तथा मंत्रिमंडल में साथ काम करने वाले श्री @AmitShah को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएँ।
देश के गृहमंत्री के रूप में वे आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मज़बूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके दीर्घायु होने की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 22, 2019
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने अमित शाह को बधाई देते हुए कहा- जुझारू, परिश्रमी एवं कुशल रणनीतिकार तथा मंत्रिमंडल में साथ काम करने वाले श्री अमित शाह को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
अमित शाह को मौजूदा राजनीति का चाणक्य माना जाता है. अमित शाह ने जब से बीजेपी की कमान संभाली है, तब से पार्टी ने कई नए मुकाम हासिल की है. अमित शाह गुजरात के गृहमंत्री और भाजपा के महासचिव भी रह चुके हैं. अमित शाह राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान में अमित शाह गांधी नगर से लोकसभा के सांसद है.
It is always special to see dreams to fruition, and that is what Shri Amit Shah, one of the most prolific BJP Presidents, did when he steered the abrogation of Article 370 for us. He has unarguably taken the party to newer heights. I wish the very best for him. #HBDayAmitShah
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 22, 2019
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1186402937473396736
Heartiest birthday greetings to BJP's dynamic National President and Home Minister of India Shri @AmitShah ji. May God bless him with good health and more strength to serve the nation. #HBDayAmitShah pic.twitter.com/ncTfMky7Go
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) October 22, 2019
Warm birthday greetings to Shri @AmitShah ji. You are the source of inspiration for millions of party workers and we are ready to work non-stop under your leadership for New India. Thank you for 370. #HBDayAmitShah pic.twitter.com/xNKN30BpK5
— Locket Chatterjee (@me_locket) October 22, 2019
देश के यशस्वी गृहमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. #HBDayAmitShah #AmitShah pic.twitter.com/GzOeFfBfcj
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) October 22, 2019
संगठन कौशल, रणनीति व दृढ संकल्प से राष्ट्रसेवा में जुटे राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की शुभकामनायें।
अपनी प्रतिबद्धता से उन्होंने धारा 370 को कश्मीर से हटाकर दिखाया। ईश्वर से प्रार्थना है उनके अनुभव व सान्निध्य का लाभ सदैव मिलता रहे #HBDayAmitShah pic.twitter.com/95hsJAzB7I
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 21, 2019
Heartiest felicitations to India's Home Minister, iron willed leader, master political strategist & staunch nationalist Sh @AmitShah Ji on his birthday.
May God grant him good health & long life in the years ahead. #HBDayAmitShah pic.twitter.com/1BdNqofUQn
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 22, 2019