नई दिल्ली. पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मु्ख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया कि राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना रक्षा मंत्री से पूछे फाइल आगे बढ़ाया था. राहुल गांधी के इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है. राहुल के बयान के थोड़ी देर बाद मनोहर पर्रिकर ने पत्र लिख कर बताया कि उनके और राहुल गांधी के मुलाकात में राफेल पर कोई बात नहीं हुई थी. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर करारा हमला किया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय राहुल गांधी, आपने दिखाया कि बीमारी से लड़ रहे व्यक्ति के नाम पर झूठ बोलकर आप कितने असंवेदनशील हैं. आपके लापरवाह व्यवहार से भारत के लोग घृणा करते हैं. अमित शाह ने आगे लिखा कि मनोहर पर्रिकर अपनी ट्रेडमार्क शैली में रिकॉर्ड सेट करते हैं.
बताते चले कि राहुल गांधी ने मंगलवार को पणजी में मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी. शुरुआत में इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया था. लेकिन बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम युवा क्रांति मोर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं कल मनोहर पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था.
राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर पर्रिकर ने पत्र में लिखा कि मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने मेरे साथ 5 मिनट बिताए. इस मुलाकात के दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की. पर्रिकर के इस पत्र को शेयर करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…