Amit Shah Manohar Parrikar Rahul Gandhi Rafale: राफेल डील मामले में मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगााया था. इस आरोप पर मनोहर पर्रिकर ने पत्र के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. पर्रिकर की प्रतिक्रिया को शेयर करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर करारा हमला किया है.
नई दिल्ली. पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मु्ख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया कि राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना रक्षा मंत्री से पूछे फाइल आगे बढ़ाया था. राहुल गांधी के इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है. राहुल के बयान के थोड़ी देर बाद मनोहर पर्रिकर ने पत्र लिख कर बताया कि उनके और राहुल गांधी के मुलाकात में राफेल पर कोई बात नहीं हुई थी. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर करारा हमला किया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय राहुल गांधी, आपने दिखाया कि बीमारी से लड़ रहे व्यक्ति के नाम पर झूठ बोलकर आप कितने असंवेदनशील हैं. आपके लापरवाह व्यवहार से भारत के लोग घृणा करते हैं. अमित शाह ने आगे लिखा कि मनोहर पर्रिकर अपनी ट्रेडमार्क शैली में रिकॉर्ड सेट करते हैं.
Dear Rahul Gandhi, you showed how insensitive you are, by lying in the name of a person fighting a disease.
The people of India are disgusted by your reckless behaviour.
In his trademark style, @manoharparrikar ji sets the record straight. https://t.co/ok4GN8I6yS
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2019
बताते चले कि राहुल गांधी ने मंगलवार को पणजी में मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी. शुरुआत में इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया था. लेकिन बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम युवा क्रांति मोर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं कल मनोहर पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था.
राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर पर्रिकर ने पत्र में लिखा कि मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने मेरे साथ 5 मिनट बिताए. इस मुलाकात के दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की. पर्रिकर के इस पत्र को शेयर करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है.
#WATCH Delhi: Congress President Rahul Gandhi says "Main kal Parrikar ji se mila tha. Parrikar ji ne swayam kaha tha ki deal badalte seamay PM ne Hindustan ke Defence Minister se nahi poocha tha." pic.twitter.com/adgAV0SKhU
— ANI (@ANI) January 30, 2019