नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ पीएम मोदी के साथ मुकाबला के आइडिया का स्वागत किया है. शाह ने कहा कि 300 से ज्यादा सांसदों के समर्थन वाली एनडीए लोगसभा में इसका सामना कर लेगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ‘आखिर अविश्वास प्रस्ताव इतनी देर से क्यों लाया जा रहा है, हमारी सरकार इस प्रस्ताव का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सदन में नियमों के हिसाब से मुद्दों पर बहस होनी चाहिए. कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों को अपनी आने वाली हार दिख रही है और इसीलिए वे सदन के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं.
वहीं हालिया उपचुनाव के परिणामों के बाद विपक्ष द्वारा बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाए जाने की अटकलों पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक समय था जब इंदिरा गांधी के खिलाफ पूरा विपक्ष लामबंद होता था और अब पूरा परिदृश्य बदल चुका है. अब मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष लामबंद हो रहा है. उन्होंने कहा कि 67 प्रतिशत इलाके में बीजेपी का शासन है.
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर-पूर्वी राज्यों में बीजेपी को मिली जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि एनडीए भारत में तेजी से बढ़त बना रहा है. उन्होंने कहा कि ‘यह निर्णय लोगों को लेना है कि वह दोबारा भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री में अपना भरोसा जताते हैं। यह एक ढीले-ढाले गठबंधन को वोट करते हैं’. ‘कांग्रेस सत्ता का सपना देख रही है और हम चाहते हैं कि वे इसका सपना ही देखते रहें। चुनाव आने दीजिए, बीजेपी 2014 के मुकाबले और भी ज्यादा सीटें जीतेगी’.
यह भी पढ़ें- बीजेपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य से ज्यादा करने को तैयार, जनता को समझाएंगे- राम माधव
भारतीय राजनीति का बदलता समीकरण और 2019 लोकसभा चुनाव के बड़े मुद्दे
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…