दिसपुर: आज से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिए असम दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे पर गृहमंत्री के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ होगें। जहां वह नव निर्मित बीजेपी कार्यलय का उद्घाटन करेगें।
असम दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह गंगटोक में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे, जहां वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा अनावरण के बाद अमित शाह गंगटोक में सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव 2022 कार्यक्रम में शामिल होगें। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह और जे पी नड्डा दोनों शुक्रवार शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे। इस दौरे से जेपी नड्डा शनिवार शाम को वापस लौट जाएंगे, वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार शाम को राज्य से वापस रवाना होंगें। इस दौरे को लेकर असम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कालिता ने बताय कि नड्डा और शाह शुक्रवार शाम यहां पहुंचेंगे। जिसके बाद वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।
असम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कालिता ने यात्रा से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को दोनों नेता भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे। असम के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार बीजेपी कार्यालय उद्घाटन के बाद दोनों नेता खानपाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में करीब 40 से 45 हजार बूथ कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। रविवार की सुबह अमित शाह गुवाहाटी के असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में होने वाली अलग-अलग बैठकों में भाग लेंगे। अमित शाह अपने दौरे के आखिरी दिन पुलिस अधीक्षकों के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए गोलाघाट जिले के दरगांव में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज भी जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा पर गए थे। वहीं आगामी दिनों में शाह कई अन्य राज्यों में भी जाने वाले हैं। असम के बाद अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार जाएंगे। जिसके बाद 16 अक्टूबर को अमित शाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचेंगे। साथ ही 18 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, 20 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात और 29 अक्टूबर को अमित शाह का पंजाब में मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…