पटना। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की सक्रियता बढ़ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हैं. […]
पटना। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की सक्रियता बढ़ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया. शाह पटना से हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे लखीसराय जाएंगे, जहां वह भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस जनसभा में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.
Amit Shah reaches Patna for day-long visit to Lakhisarai
Read @ANI Story | https://t.co/EIcdibW42a#AmitShah #Patna #Lakhisarai pic.twitter.com/kwMdGUqqr8
— ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2023
बता दें कि रैली के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर, बेगूसराय एवं जमुई लोकसभा सीट के कोर ग्रुप की बैठक करेंगे इसके बाद हेलिकॉप्टर से वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. अमित शाह की रैली को लेकर लखीसराय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कारकेड में तीन स्तरीय सुरक्षा रखी गई है.