जयपुरः राजस्थान में चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार शाम जयपुर पहुंचे। दोनों नेता राज्य में साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दो पर चर्चा करेंगे। इसके अवाला वो संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता भाजपा की कोर कमेटी की बैठक करेंगे, जिसमे टिकट वितरण , चुनाव के लिए रणनीति जैसे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा होगी। इसके अलावा दोनों नेताओं हाल ही में समाप्त हुई चार परिवर्तन यात्राओं के बारें में जानकारी लेंगे।
उम्मदीवारों के नामों पर हो सकती है चर्चा
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश में अभी तक अपने उम्मदीवारों का ऐलान नहीं किया है। जबकि मध्यप्रदेश में दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश में कभी भी उम्मदीवारों की सूची जारी कर सकती है। ऐसे में प्रदेश स्तरीय बीजेपी नेताओं के साथ नामों पर आखिरी चर्चा की जा सकती है। साथ ही अन्य सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जा सकता है।
बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ के बाद भाजपा में उत्साह का माहौल है। प्रदेशभर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर चर्चाएं हैं। वहीं सभा स्थल के बाहर पीएम मोदी को सुनने वाले लोगों की संख्या सभा स्थल पर मौजूद लोगों से दोगुनी थी। परिवर्तन संकल्प महासभा के बाद प्रदेश भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है।
शाह के जयपुर दौरे को लेकर प्रशासन चौंकना
जानकार बता रहे हैं कि अमित शाह प्रदेश के नेताओं को आगामी चुनाव पर फोकस करने की सलाह देने आ रहे हैं। वहीं बीजेपी की एक टीम पिछले तीन महीनों से प्रदेश में सक्रिय है, जिसके फीडबैक के आधार पर नेताओं से बातचीत की जाएगी और आगामी टास्क दिए जाएंगे। अमित शाह के आने से पहले बीजेपी कार्यालय पुलिस छावनी बन चुका था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। बीजेपी कार्यालय में बिना अनुमति के एंट्री नहीं दिया जा रहा था। एक लिस्ट के आधार पर बीजेपी के पदाधिकारी को ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। प्रदेश के कई टिकट दावेदार भी पहुंचे हुए हैं, जिनको प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…