Advertisement

Amit shah: कोलकाता में गरजे अमित शाह, सीएए लागू होकर रहेगा, कोई रोक नहीं सकता

कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता की रैली में साफ – साफ कहा कि उनकी सरकार नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू करके रहेगी। इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में 212 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र किया और कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में […]

Advertisement
Amit shah: कोलकाता में गरजे अमित शाह, सीएए लागू होकर रहेगा, कोई रोक नहीं सकता
  • November 29, 2023 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता की रैली में साफ – साफ कहा कि उनकी सरकार नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू करके रहेगी। इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में 212 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र किया और कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोटों से इन हत्याओं का बदला लेगी। अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता हासिल करेगी। अमित शाह ने कोलकाता से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करते हुए यह बात कही।

ममता सरकार जमकर साधा निशाना

अमित शाह ने बंगाल की जनता से यह अपील की कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इतनी सीटें दीजिए कि पीएम मोदी यह कहें कि मैं बंगाल की वजह से प्रधानमंत्री बना हूं। इस मौके पर उन्होंने तुष्टीकरण, घुसपैठ, भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया और लोगों से उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने तथा अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया।

रैली में पहुंची भारी भीड़

रैली में उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह ने कहा कि यह लोगों के मन को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य में भाजपा का प्रदर्शन विधानसभा चुनावों में उसकी जीत की नींव तैयार करेगा। विवादास्पद सीएए ( नागरिकता संसोधन कानून ) का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं, लेकिन कोई भी इसे लागू होने से नहीं रोक सकता। यह कानून अभी अधर में है क्योंकि कानून के खिलाफ विपक्ष के कड़े रुख के बीच केंद्र सरकार ने अब तक इसके मसौदा तैयार नहीं किए हैं।

Advertisement