नई दिल्लीः भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैली के लिए जम्मू के पलौड़ा पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने अपनी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए धारा 370 का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने पीडीपी पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी में पाकिस्तान के समर्थम में नारे लगाने की हिम्मत नहीं है। ‘भारत माता की जय’ के नारे सिर्फ सुनाई देते हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर धारा 370 हटा दिया गया तो तिरंगे को कंधा देने के लिए कोई नहीं बचेगा। जिस पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि यह तिरंगा अमर है और हमेशा रहेगा। धारा 370 हटा दी गई और तिरंगा अब भी आन-बान और शान के साथ लहरा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिसको भी आप अपना वोट हो दें लेकिन एनसी, पीडीपी और कांग्रेस को मत देना। यह तीनों दल अपने बेटे बेटियो के लिए वोट मांग रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने पथराव भी समापत किया, हड़ताल भी समाप्त किया, जम्मू कश्मीर में विकास किया। पीएम मोदी के कार्यकाल में एक भी फेक एनकाउंटर नही हुआ।
शाह ने आगे कहा कि फारूख और महबूबा बताएं सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर किनके कार्यकाल में हुए है। उन्होंने कहा कि फारूख जी कहते थे मोदी जी दस बार भी आ जाए जम्मू कश्मीर से धारा 370 नही हटेगी लेकिन मोदी जी ने दूसरी बार में ही हटा दी।
यह भी पढ़े-
किरोड़ीलाल मीणा ने बीजेपी कैंडिडेट्स को बताया गाय, बोले- धोखा दोगे तो लगेगा गौ-हत्या का पाप
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…