Amit Shah Aerial Survey Of Karnataka Flood Areas: गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित बेलगावी जिले का हवाई निरिक्षण करेंगे. देश के कई दक्षिण और पश्चिम के राज्यों में लगातार बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों का जायजा भी लेंगे.
नई दिल्ली. Amit Shah Aerial Survey Of Karnataka Flood Areas: देश के कई राज्य बारिश के कहर से जूझ रहे हैं, जिसमें दक्षिण और पश्चिम के पांच राज्य शामिल हैं. दक्षिण में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम के गुजरात, महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश में लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगावी जिले का हवाई दौरा करेंगे. वहीं केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाढ़ प्रवाभित इलाकों का दौरा करने वायनाड पहुंच गए हैं.
इन राज्यों में बारिश के कारण अब तक 136 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई हैं, जहां पर 57 लोगों को बारिश ने अपना शिकार बना लिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर बाढ़ प्रभावित बेलगावी पहुंचेंगे. बेलगावी पहुंचकर अमित शाह बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बचाव कार्यों का जाएजा लेंगे. कर्नाटक के सीएम बीएस यदुरप्पा ने बताया कि अब तक बाढ़ की कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है और पूरे राज्य में 1024 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सरकार की ओर से लगाता बचाव कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ, सेना, नेवी और एसडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहीं हैं.
Union Home Minister Amit Shah will do an aerial survey of the flood affected areas of Belagavi district, Karnataka today. (File pic) pic.twitter.com/upkFiMc7jB
— ANI (@ANI) August 11, 2019
राहुल गांधी जाएंगे वायनाड
वहीं दूसरी तरफ केरल में भी बाढ़ लगातार अपना कहर बरपा रही है. केरल के वायनाड में हालात बेकाबू हो गए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी केरल के वायनाड पहुंच गए हैं. वायनाड में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हो गया है. वन विभाग के अधिकारी फिलहाल खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं.
Kerala: Rahul Gandhi to visit his Lok Sabha constituency Wayanad in Kerala, tomorrow. The district has been severely affected due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/beh7veJfof
— ANI (@ANI) August 10, 2019
इससे पहले केरल में बाढ़ की स्थिति को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल सीएम से बात की थी और कहा कि वह खुद बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और एनजीओ से बचाव कार्य में सहायता करने की अपील की.
I request Congress workers & leaders, citizens & NGOs working in Kerala to help with relief operations in flood hit areas of Wayanad.
I hope the State Govt will release a generous financial rehabilitation package to help those who’ve been impacted by the floods.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2019