Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Malviya On Mamata Banerjee: ‘ममता ने शाहजहां को छिपाया’, ED पर हमले को लेकर BJP का गंभीर आरोप

Amit Malviya On Mamata Banerjee: ‘ममता ने शाहजहां को छिपाया’, ED पर हमले को लेकर BJP का गंभीर आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर शुक्रवार को हुए हमले को लेकर राजनीतिक तूफान उठा हुआ है। दक्षिण 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां, जिसके घर छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हमला हुआ था, उसकी तलाश […]

Advertisement
Amit Malviya On Mamata Banerjee: ‘ममता ने शाहजहां को छिपाया’, ED पर हमले को लेकर BJP का गंभीर आरोप
  • January 7, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर शुक्रवार को हुए हमले को लेकर राजनीतिक तूफान उठा हुआ है। दक्षिण 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां, जिसके घर छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हमला हुआ था, उसकी तलाश के लिए लुक आउट नोटिस जारी हुआ है।

बीजेपी का ममता पर निशाना

इस बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शाहजहां को प्रोटेक्शन देने का आरोप लगाया है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख तथा उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने शनिवार (7 जनवरी) को ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक फोटो शेयर की है। इसमें मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल के साथ एक ही कार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार हैं। मालवीय ने
आगे कहा है कि अपराधियों को बचाने का ममता बनर्जी का पुराना ट्रैक रिकार्ड है।

आतंकवादी कनेक्शन की हो रही जांच

अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ईडी ने खतरनाक अपराधी और ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक के भरोसेमंद गुर्गों में से एक शेख शाहजहां के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। वो अन्य अपराधों के अलावा, बड़े पैमाने पर राशन घोटाले में वांटेड है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को शेख शाहजहां को तुरंत गिरफ्तार करने तथा आतंकी संगठनों के साथ उसके कनेक्शन की जांच करने का आदेश दिया है।

ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

अमित मालवीय ने आगे लिखा कि संदेशखाली का डॉन होने का दावा करने वाला शाहजहां फरार चल रहा है। ये ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री भी हैं, के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। अपने इस दावे के समर्थन में ही उन्होंने एक तस्वीर साझा कर पुराने घटनाक्रमों की याद दिलायी है।

Advertisement