मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. एनसीपी 2 गुटों में विभाजित हो गई है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शिंदे गुट को समर्थन दे दिया है. अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए है वहीं उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. दोनों गुटों ने […]
मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. एनसीपी 2 गुटों में विभाजित हो गई है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शिंदे गुट को समर्थन दे दिया है. अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए है वहीं उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. दोनों गुटों ने मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया था. अजित पवार को एनसीपी के 25 से अधिक विधायकों ने समर्थन दिया है वहीं शरद पवार के खेमें में 15 से अधिक विधायक है. अब दोनों गुटों में पार्टी के चिन्ह को लेकर घमासान मचा हुआ है. दोनों गुटों ने सिंबल को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. अब देखना है कि चुनाव आयोग किसके पक्ष में फैसला करता है. चुनाव आयोग के सामने दोनों गुटों ने विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को रिटायर होने की सलाह दी थी उसके बाद शरद पवार की बेटी ने अजित पवार पर हमला बोला था. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कई उम्रदराज हस्तियों के नाम गिना दिए थे जो अभी भी सक्रिय है. आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार पर पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि जब वाजपेयी जी लाल कृष्ण आडवाणी को पार्टी की कमान सौंप रहे थे उन्होंने कहा था कि ‘न थका हूं ना रिटायर हूं ‘ अब लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाना है. कुछ दिन पहले शरद पवार ने कहा था कि मेरी उम्र चाहे 82 हो या 92 मैं पूरी तरह से पार्टी के लिए समर्पित हूं.
5 जुलाई को दोनों गुटों ने मुंबई में बैठक की थी और एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था. इस बैठक में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को उम्र को लेकर कटाक्ष किया था. अजित पवार ने बीजेपी के नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा था कि इस पार्टी के नेता 75 वर्ष के बाद रिटायर हो जाते है और युवाओं को मौका देते है. उसी के बाद से शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर हमला बोला था. विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक है. अब देखना है कि चुनाव आयोग किसके पक्ष में फैसला सुनाता है.