नई दिल्ली: भारत के साथ जारी तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव का साथ दिया है. भारत हमेशा पड़ोसी पहले की नीति (नेबर फर्स्ट पॉलिसी) पर चलता है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते आपसी हितों पर आधारित हैं. विकास के मामले में मालदीव का सहयोग करने वाले अहम देशों में भारत शामिल है. उन्होंने कहा कि हमारे कई प्रोजेक्ट्स ने मालदीव के लोगों को फायदा पहुंचाया है. कई मौकों पर भारत ने मालदीव को वित्तीय सहायता भी की है. बता दें कि चीन के समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब मालदीव सरकार का कोई मंत्री भारत के दौरे पर आया है.
वहीं, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मालदीव के विदेश मंत्री जमीर ने कहा कि हम भारत और मालदीव के बीच सहयोग बढ़ाएंगे, जिससे दोनों देशों के लोगों इसका फायदा हो सके. गौरतलब है कि कल यानी 10 मई को मालदीव से भारतीय सैनिकों को निकालने की आखिरी तारीख है. ऐसे में मालदीव के विदेश मंत्री का यह भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
India-Maldives: हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन का चमचा मालदीव, तिरंगे का किया अपमान
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…