Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 30 जून तक बढ़ाईं अतिरिक्त डॉक्टरों की सेवाएं

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 30 जून तक बढ़ाईं अतिरिक्त डॉक्टरों की सेवाएं

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, कोविड-19 के मामले बढ़ने और टीकाकरण प्रक्रिया का विस्तार करने के साथ ही दिल्ली सरकार ने कोविड […]

Advertisement
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 30 जून तक बढ़ाईं अतिरिक्त डॉक्टरों की सेवाएं
  • April 26, 2022 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, कोविड-19 के मामले बढ़ने और टीकाकरण प्रक्रिया का विस्तार करने के साथ ही दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों तथा जिला स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाने, जांच, निगरानी और प्रबंधन समेत अन्य कामों के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की सेवाएं 30 जून तक बढ़ा दी है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव अजय बिष्ट ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के निर्देशों का पालन करते हुए आदेश जारी कर 30 जून तक अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की सेवाओं को बढ़ा दिया है. बिष्ट ने 12 अप्रैल के आदेश में कहा कि सक्षम प्राधिकार को आदेश दिया जाता है कि दिल्ली सरकार के कोरोना अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 संबंधी टीकाकरण, जांच, निगरानी और प्रबंधन के लिए काम पर लगाए गए सभी अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की सेवाएं 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं.

पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

देश भर में बिगड़ते कोरोना हालातों की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र की ओर से कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में कोरोना का कहर

दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में, ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है. 24 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 46 मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही यहाँ, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 207 हो गई है.

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement