Amethi DM Removed For Misbehaving: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मृतक के भाई के साथ बदसलूकी करने पर जिले के डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटा दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है. वहीं उनकी जगह अब अरुण कुमार को अमेठी का नया डीएम नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने के बजाए अमेठी की डीएम प्रशांत कुमार आपा खो बैठे थे. मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा था और धक्कामुक्की की थी. इसी घटना को लेकर डीएम के ऊपर कार्रवाई की गई है.
अमेठीय Amethi DM Removed For Misbehaving: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मृतक के भाई के साथ बदसलूकी करने पर जिले के डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटा दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है. वहीं उनकी जगह अब अरुण कुमार को अमेठी का नया डीएम नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने के बजाए अमेठी की डीएम प्रशांत कुमार आपा खो बैठे थे. डीएम प्रशांत कुमार ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा था और धक्कामुक्की की थी. इसी घटना को लेकर डीएम के ऊपर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि मृतक के भाई के साथ डीएम प्रशांत कुमार शर्मा की बदसलूकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर डीएम को उनके कर्तव्य की याद दिलाई ती. अपने ट्वीट में स्मृति ईरानी ने डीएम अमेठी को टैग करते हुए कहा था कि विनयशील एंव संवेदनशील बनें हम यही प्रयास होना चाहिए. जनता के हम सेवक है, शासक नहीं. स्मृति ईरानी के इस ट्वीट का डीएम प्रशांत कुमार ने रिप्लाई किया था.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि लिखा था मैडम आपके निर्देशन में अमेठी प्रशासन जनता की सहायता के लिए हमेशा तैयार है. ये सुनील सिंह हैं जो संबंधित व्यक्ति हैं और परिस्थिति को खुद बयां कर रहे हैं. इसी पोस्ट में डीएम अमेटी ने सुनील सिंह के बयान का वीडियो भी पोस्ट किया है. डीएम प्रशांत कुमार की तरफ से जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें सुनील सिंह कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने खबर चलती देखी जिसमें दिखाया जा रहा था कि जिलाधिकारी अमेठी द्वारा मेरे साथ बदसलूकी की गई. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. ये एडिटेड वीडियो है. जिलाधिकारी ने हमारी समस्याओं को सुना, देखा और हर तरह से जितना भी संभव मदद हो सकती है उसका आश्वासन दिया.
बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई थी. मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने डीएम से उनके व्यवहार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर डीएम की बदसलूकी का वीडियो पोस्ट कर पूछा है. ये कौन सा व्यवहार है डीएम साहेब. इस वीडियो में कलेक्टर महोदय जिस व्यक्ति से दुर्व्यवहार कर रहे हैं उसके भाई की कल बदमाशों ने हत्या की थी. भाजपा सरकार में प्रशासन का बल अपराधियों पर तो चलता नहीं लेकिन पीड़ित परिवार के लोगों से इस तरह का शर्मनाक व्यवहार आए दिन होता है.